Highlights

बिहार

बाढ़ के बाद गांवों में तबाही, ना इलाज मिल रहा ना खाना

  • 19 Jun 2021

बिहार. कोरोना काल में बाढ़ ने कई राज्यों की मुसीबत को बढ़ा दिया है. किसी तरह कोरोना पर काबू पाने के बाद अब फिर लोग परेशान हैं. फिर वे दर-दर भटकने को मजबूर हैं. कहीं खाना मिलना चुनौती हो रहा है तो कहीं पर रहने के लिए कोई जगह नहीं बची है. बाढ़ ने ऐसी तबाही मचा दी है कि सभी सिर्फ दहशत में रहने को मजबूर हैं. बिहार के कई गांव भी बाढ़ प्रकोप के आगे घुटने टेक चुके हैं. स्थिति विक्राल दिखाई पड़ रही है, लेकिन मदद कहीं नहीं हो पा रही.