Highlights

इंदौर

बाढ़ ग्रस्त इलाकों में प्रशासन ने भेजी राहत 9 ट्रक राशन सामग्री, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले -जनता का आशीर्वाद सबसे बड़ी पूंजी है

  • 19 Aug 2021

इंदौर। बुधवार को रेसीडेंसी कोठी से बाढ़ ग्रस्त इलाकों के लिए राहत सामग्री भेजी गई। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहत सामग्री से भरे ट्रकों को हरी झंडी देकर बाढ़ ग्रस्त जिलों के लिए रवाना किया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि चाहे आप संगठन में हो या चाहे आप सत्ता में हो सेवा भाव के साथ ही हमें जमीन पर उतरना हैं। यह उसी बात का एक छोटा सा उदाहरण है, जहां बाढ़ पीड़ित जिलों में श्योपुर, मुरैना, भिंड से लेकर विदिशा तक राहत सामग्री पहुंचाने की कोशिश कर रहे है। ये सभी ट्रक खाद्यान्न के साथ इन जिलों में जाकर क्षेत्र की जनता को राहत जरूर दिलवाएंगे।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि जनता का आशीर्वाद सबसे बड़ी पूंजी है। जनता की सेवा के लिए हम लोग तत्पर होते है। इसलिए राजनैतिज्ञ कम और जनसेवक ज्यादा, मेरे लिए वो उपाधी ज्यादा आकर्षित हैं। जनसेवा के रास्ते पर हम निकले है तो जनता का आशीर्वाद प्राप्त करना ये सबसे बड़ी पूंजी होती है।
9 ट्रक हुए इंदौर से रवाना
इंदौर से राहत सामग्री से भरे ट्रक जिसमें राशन, कपड़े सहित अन्य सामग्री रखी गई थी। ऐसे 9 ट्रकों को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हरी झंडी देकर रवाना किया। बताया जा रहा है कि भाजपा इंदौर, प्रशासन और नगर निगम के संयुक्त प्रयास से इन राशन सामग्री को बाढ़ ग्रस्त इलाकों में लोगों की मदद के लिए भेजा जा रहा है।
बढ़ी संख्या में रेसीडेंसी पहुंचे समर्थक
रेसीडेंसी कोठी पर कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, कलेक्टर मनीष सिंह, निगमायुक्त प्रतिभा पाल सहित भाजपा के कई जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता पहुंचे।
चला मिलने का सिलसिला
रेसीडेंसी कोठी से निकलने के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का कुछ लोगों से मिलने का सिलसिला शुरू हुआ। भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि रेसीडेंसी कोठी से निकलने के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रसिद्ध हॉकी खिलाड़ी मीर रंजन नेगी, प्रसिद्ध साहित्यकार नरहरि पटेल, सांसद शंकर लालवानी और प्रमोद टंडन के घर जाकर कर मुलाकात की, जिसके बाद वे रवाना हुए।