Highlights

खेल

बुढ़ापे में आप चीं-चीं करने लगते हैं : कोहली स्टंप माइक पर कहते सुने गए

  • 16 Aug 2021

लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन के पहले सेशन के दौरान 39-वर्षीय इंग्लिश पेसर जेम्स ऐंडरसन भारतीय कप्तान विराट कोहली से कुछ कहते नज़र आए। कोहली कथित तौर पर स्टंप माइक पर कहते सुने गए, "आप फिर से मुझे गाली दे रहे हैं? यह आपका बैकयार्ड नहीं है।" कोहली ने यह भी कहा, "बुढ़ापे में आप चीं-चीं करने लगते हैं।"