Highlights

हिमाचल

बकरी के दूध से बने साबुन से कील-मुहांसे दूर करने का दावा, मेले में आकर्षण का केंद्र बने उत्पाद

  • 24 Mar 2022

धर्मशाला। बकरी के दूध से बने साबुन से त्वचा के रोगों को दूर करने का दावा किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि इससे झुर्रियां, कील-मुंहासे और अन्य प्रकार के त्वचा के रोग दूर हो रहे हैं। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में सरस मेले के दौरान चामुंडा के बड़ोई की महिला आकांक्षा राजपूत की प्रदर्शनी में रखे बकरी के दूध से बने उत्पाद आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। उनका दावा है कि बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने बकरी के दूध से बने साबुन का इस्तेमाल किया था। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका जिक्र कर उनकी त्वचा संबंधी रोग दूर होने का जिक्र किया था। आकांक्षा राजपूत ने दी गुड रूटीन उत्पादन यूनिट लगाकर शोध कर बकरी के दूध से गुणकारी साबुन बनाया है।
आकांक्षा ने बताया कि सरस मेले में करीब 100 स्टाल होने के बावजूद उनके उत्पादों की तीन दिन में 15000 रुपये की बिक्री हो गई है। नए कांसेप्ट की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं। पालमपुर के पास नगरी में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की शुरुआत 2018 में की थी। शुरुआती दौर में स्थानीय लोगों से हर माह करीब 50 लीटर दूध खरीदकर उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों को भी बकरी के दूध की बिक्री के लिए अच्छा बाजार मिल रहा है। आधा लीटर दूध से करीब 15 साबुन तैयार किए जाते हैं। मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत आर्थिक सहायता लेकर नगरी में यूनिट लगाकर विस्तार किया जा रहा है। उनके उत्पादों की हर महीने करीब एक लाख रुपये की ऑनलाइन बिक्री की जा रही है।
साभार अमर उजाला