Highlights

जबलपुर

बकरी चुराने फर्जी नंबर की स्कॉर्पियो में पहुंचे चोर

  • 09 Feb 2024

ग्रामीणों ने ड्रम रखकर रोका; ड्रम उड़कर लगने से बाप-बेटे की मौत, दो घायल
 जबलपुर। जबलपुर में इन दोनों बकरियों को चुराने वीआईपी चोर फर्जी नंबर की स्कॉर्पियो में घूम रहे हैं। जो स्कॉर्पियो में बकरियों को भरकर बेचने का काम कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ मामला सिहोरा के ग्राम सुहजनी से आया है। जहां मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात तीन चोर बकरी चुराने फर्जी नंबर की स्कॉर्पियो में बैठकर आए हुए थे। जिन्हें ग्रामीणों ने ड्रम रखकर रोकने की कोशिश की थी। लेकिन चोरों ने वाहन तेज कर ड्रम के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी।
जिससे ड्रम उड़कर बाप-बेटे को लगा और दोनों की मौत हो गई। वहीं परिवार के अन्य दो लोग घायल हो गए। लिहाजा तीनों अज्ञात चोर फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस दो दिनों से जुटी हुई है। लेकिन कोई भी सुराग अभी तक पुलिस को नहीं मिल पाया है।
एएसपी सूर्यकांत शर्मा के मुताबिक चोर बकरी को स्कॉर्पियो एमपी 20 7अ 775 में रख रहे थे। इसी दौरान ग्रामीणों सहित लमकना गांव के बाप-बेटे रामधनी दाहिया (60) और सोनेलाल दाहिया (40) की नजर चोरों पर पड़ गई। जिसके बाद देखते ही देखते ग्रामीण इकट्ठा हो गए। भीड़ को देख चोर नजदीक के गांव में बकरी लेकर स्कॉर्पियो सहित भागे। लेकिन घेराबंदी देख वापस लौटे।
स्कॉर्पियो का नंबर फर्जी, एक डिजिट गायब
इसी दौरान सुहजनी गांव के लोगों ने ड्रम रखकर स्कॉर्पियो को रोकने की कोशिश की। लेकिन चोरों ने ड्रम को भी उड़ा दिया। जिससे ड्रम सीधे जाकर बाप बेटे को लगा। जिससे बाप-बेटे की मौत हो गई।