छतरपुर । खेत में बकरी चराने गये नाबालिग बच्चे के कुएं में गिरने से मौत का मामला सामने आया है। जहां बच्चे की मौत उस समय हो गई जब वह खेत में बकरी चराने गया था।
घटना जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र के सेंवड़ी गांव की है। जहां के छिकोड़ी अहिरवार के पुत्र 12 साल के अंकित अहिरवार की बकरी चराने के दौरान मौत हो गई। अंकित की मां जानकी ने बताया कि उनका 12 साल का बेटे अंकित की मौत उस समय हो गई जब वह खेत में बकरी चराने गया था। जहां बकरी चराने के दौरान अंकित बकरी चराते समय कुआं के पास और किनार पर पहुंच गया। जिसे पीछे से बकरी ने धक्का मार दिया। जो कि वह सीधा कुएं में गिर गया। कुएं में पानी कम होने की वजह से गिरकर घायल और बेहोश हो गया।
मां ने बताया कि कुंए के पास ही बड़ा लड़का दीपचंद्र भी था जो कुछ दूरी पर था उसने परिजनों को सूचित किया जहां परिजनों ने उसे बमुश्किल से कुएं से निकाल पाए। इस बीच एम्बुलेंस को कॉल किया पर नहीं आई तो पिता बाईक से महाराजपुर के अस्पताल लेकर पहुंचे वहां भी कोई नहीं मिला तो निजी वाहन कर जिला अस्पताल लेकर आए, लेकिन अस्पताल पहुंचने के पहले अंकित ने रास्ते में दम तोड़ दिया। जहां अस्पताल में शव का ढट कर परिजनों को सौंप दिया है।
राज्य
बकरी ने दिया नाबालिग को धक्का, कुएं में गिरने से हुई मौत
- 23 Apr 2022