Highlights

इंदौर

बगीचे की लंबे समय से अनदेखी

  • 14 Jan 2022

इंदौर। शहीद लेफ्टिनेंट गौतम जैन की स्मृति में शिव शक्ति नगर में बना बगीचा लंबे समय से निगम की अनदेखी का शिकार हो रहा है। हालत यह है कि खस्ताहाल बगीचा बीते कई सालों से एकदम पूरी तरह से उजाड़ पड़ा है। हालत यह है बीते कई सालों से इस बगीचे की जिम्मेदारों द्वारा सुध नहीं ली जा रही है। जबकि वार्ड 50 में क्षेत्र की एक मात्र शहीद के नाम से बनी गौतम वाटिका इतने सालों से उजाड़ पड़ी है। हालत यह है कि यहां आने वाले लोगों के लिए न ढंग की बैठक व्यवस्था है न क्षेत्र के बच्चों के मनोरंजन के लिए कोई साधन है। यही नहीं लापरवाही का आलम यह है कि निगम ने यहां लोगों की शिकायत के बाद भी पिछले कई सालों से न टूटे - फूटे झूलें और न जंग लगी टूटी फिसलपट्टी बदली है। जिससे बड़ों तो क्या बच्चों के लिए भी अब यहां मनोरंजन के लिए कोई साधन नहीं बचें। यहां तक की बैठने के लिए लगी कुछ बेंचें भी टूटी पड़ी है। यही नहीं कुछ सीमेंट की बेंचें तो जमीन में धंस गई है फिर भी जिम्मेदार यहां के मामलें में लंबे समय से ध्यान नहीं दें रहें है।