Highlights

राज्य

बगलामुखी में उमड़ा भक्ति का सैलाब

  • 16 Oct 2023

दर्शन के लिए पहुंचे भक्त, श्रद्धालुओं करा रहे विशेष हवन
आगर मालवा। आगर मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित मां बगलामुखी माता मंदिर में आज शारदीय नवरात्रि के पहले भक्ति का सैलाब देखने को मिला। प्रसिद्ध तांत्रिक स्थली में दूर दराज के क्षेत्र से आए श्रद्धालुओं ने अपने कष्टों के निवारण के लिए बगलामुखी के दर्शन पूजन के साथ विशेष हवन कराए। दर्शन के लिए लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं। वहीं हवन क्षेत्र में भी अनुष्ठान के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। चारों ओर श्मशान से घिरे इस मंदिर में हवन अनुष्ठान का विशेष महत्व बताया जाता है। यहां आरती के समय को छोड़कर पूरे समय दिन और रात में हवन अनुष्ठान किए जा रहे हैं।
पुजारी पंडित मनोहर लाल ने बताया कि वैसे तो यहां सालभर ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है, लेकिन नवरात्रि में हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। यह मंदिर कई हजार वर्ष पुराना पांडव कालीन मंदिर है और यहां मां बगलामुखी त्रि-शक्ति के रूप में विराजमान हैं। वहां से पांडवों ने अज्ञातवास के दौरान तपस्या कर मां से विजयश्री का वरदान प्राप्त किया था। मां बगलामुखी को पांडवों की आराध्य देवी भी कहा जाता है। शाम 4 बजे तक करीब 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं द्वारा यहां दर्शन किए गए।