कार से सब्जी का ठेला टकराने पर आया गुस्सा; डराया, धमकाया, कैमरा छिनने की कोशिश
सतना,(एजेंसी)। मैहर में बघेली एक्ट्रेस अन्नपूर्णा द्विवेदी का सब्जी वाले के साथ विवाद का वीडियो सामने आया है। विवाद के दौरान एक्टर अन्नपूर्णा और उनके परिवार ने डराया, धमकाया और कैमरा छिनने की भी कोशिश की।
जानकारी के अनुसार मैहर जिले के अमरपाटन में सतना चौराहा पर एक्टर अन्नपूर्णा की कार सब्जी वाले के ठेले से टकरा गई थी। इसके बाद अन्नपूर्णा और सब्जी वाले में बहस हो गई। बहस के दौरान लोग जब वीडियो बनाने लगे तो उनकी उन लोगों से भी बहस हो गई। इस दौरान अन्नपूर्णा और उनके परिजनों ने लोगों को डराया, धमकाया और वीडियो बना रहे एक युवक का कैमरा छिनने का भी प्रयास किया। इस हंगामे के बाद दोनों ही पक्षों ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। अमरपाटन टीआई केपी त्रिपाठी का कहना है कि घटना के बारे में सुना जरूर है, लेकिन थाने में कोई शिकायत नहीं आई है। वीडियो मे भी ऐसा कोई आपराधिक घटनाक्रम दिखाई नहीं पड़ा है। अगर कोई पक्ष शिकायत लेकर आता है तो जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
परिवार के साथ मैहर से रीवा जा रही थीं एक्टर अन्नपूर्णा
जानकारी के मुताबिक रीवा की बघेली एक्टर अन्नपूर्णा द्विवेदी और उनके परिजन सोमवार को मैहर से रीवा जा रही थीं। इसी दौरान सतना चौराहे पर एक नाबालिग के सब्जी के ठेले से उनकी बिना नंबर की कार टकरा गई। टक्कर लगते ही नाराज होकर अन्नपूर्णा और उनके साथ जा रहे परिजन कार से उतर कर नाबालिग को डराने - धमकाने और दबाव बनाने लगे।
हंगामे को देख वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई और लोग वीडियो बनाने लगे। यह देख बघेली एक्ट्रेस का गुस्सा और भड़क उठा और वो वीडियो बनाने वालों से उलझने जा पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने एक मीडिया कर्मी से भी नोकझोंक शुरू कर दी। परिजन भी मीडिया कर्मी से उलझ गए। बात बढ़ते देख और श्कऊएड बनते देख एक्ट्रेस अन्नपूर्णा गाड़ी में जा बैठीं। इसके बाद भी एक्टर के परिजन लोगों से बहस करते रहे।
हंगामे के दौरान अमरपाटन पुलिस भी थी मौजूद
सतना चौराहा पर जब हंगामा चल रहा था, उस समय अमरपाटन के पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। हंगामा होने के बाद भी उन्होंने कोई एक्शन नहीं लिया और न ही समझाने का प्रयास किया। 15-20 मिनट तक चली बहस के बाद एक्टर अन्नपूर्णा परिवार के साथ रवाना हो गईं।
सतना चौराहा पर चल रहे हंगामे का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोगों का कहना है कि एक्ट्रेस जबरदस्त एटीट्यूड दिखा रहीं थी। साथ ही सरेआम अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। अपनी हरकतों को कैमरे में रिकार्ड होता देख भड़क कर कैमरा पकड़ने भी जा पहुंचीं थी। जब बात नहीं बनी तो वह कार में बैठ गई थीं।
राज्य
बघेली एक्ट्रेस अन्नपूर्णा का सड़क पर विवाद
- 26 Nov 2024