इंदौर। द्वारकापुरी इलाके में 6 साल की बच्ची को अगवा करने के बाद सब्जी मंडी में छोड़कर जाने वाले आरोपी के सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं ।बच्ची को वह बातें करते हुए ले जाते हुए नजर आया है । फुटेज के आधार पर उसकी तलाश की जा रही है।
द्वारकापुरी इलाके में रहने वाले पवनदास की 6 साल की बेटी घर के बाहर खेल रही थी । बच्ची उसके बाद अचानक लापता हो गई । बाद में वह सब्जी मंडी में एक व्यक्ति को रोते हुए मिली । उसी ने पवन को बच्ची के बारे में सूचना दी । बच्ची को उसके पिता लेकर आए। बाद में द्वारकापुरी थाने में अपहरण का प्रकरण दर्ज करवाया। इधर पुलिस आरोपी की तलाश में इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। एक सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगा है। जिसमें बच्ची को अपहरणकर्ता अपने साथ ले जाते हुए नजर आ रहा है। पुलिस ने परिजनों को सीसीटीवी फुटेज भी दिखाए हैं हालांकि परिजन युवक को नहीं पहचान पा रहे।
इंदौर
बच्ची को अगवा करने वाले सीसीटीवी फुटेज से तलाश
- 24 Sep 2021