Highlights

इंदौर

बच्चे का खतना कर धर्म परिवर्तन का मामला ... आरोपी को पुलिस ने रिमांड पर लिया

  • 17 Jul 2023

पति ने आरोपी पर पीएफआई से जुड़े होने के साथ ही धर्म परिवर्तन-लव जिहाद रैकेट से जुड़े होने का आरोप  लगाया
इंदौर । 8 साल के बेटे की मां ने प्रेमी के साथ मिलकर बच्चे का खतना करवाकर उसका धर्म परिवर्तन करवा दिया और बच्चे का फर्जी प्रमाणपत्र बनवाकर उसे स्कूल में भी भर्ती करवा दिया। पति की शिकायत बाद पुलिस ने आरोपी को गिर तार कर लिया है। पति ने उस पर पीएफआई से जुड़े होने के साथ ही धर्म परिवर्तन-लव जिहाद रैकेट से जुड़े होने का आरोप लगाया है। खजराना पुलिस ने आरोपी इलियास कुरैशी के खिलाफ  जबरन धर्म परिवर्तन और धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर उसे रिमांड पर लिया है। रिमांड पर कई राज खुलने की संभावना है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि वह राजस्थान के बाडमेर का रहने वाला है और अनाज का व्यापार करता है। उसकी शादी शाजापुर निवासी युवती से हुई थी। शादी के बाद उनके यहां बेटा हुआ। शादी के करीब चार साल बाद वह पत्नी और बेटे को लेकर शाजापुर में एक कार्यक्रम में पहुंचा था। वहां से लौटते वक्त ट्रेन से पत्नी और बेटा लापता हो गए। इस मामले में रतलाम पुलिस को गुमशुदगी दर्ज करवा दी थी। जांच में पता चला कि पत्नी खजराना में रहने वाले इलियास कुरैशी के साथ गई है। शादी के पहले से इलियास से उसके संबंध थे,वह पहले शाजापुर में ही रहता था। पत्नी और बेटे उसके पास रहने लगे और इलियास को जेल भेज दिया गया। जेल से छूटने के बाद इलियास कुरैशी ने फिर पत्नी से संपंर्क किया। पत्नी बेटे को साथ ले जाना चाहती थी कि तब पति ने कहा कि तुम अकेली चले जाओ बेटे को मेरे पास ही रहने दो लेकिन वह नहीं मानी और बेटे को साथ लेकर घर से चली गई। कई दिनों तक उसकी तलाश के बाद भी वह नहीं मिली उसके बाद पता चला कि पत्नी खजराना में इलियास कुरैशी के पास है और उसने मेरे बेटे का धर्म परिवर्तन करवाने के बाद मनन के स्थान पर उसका नाम मन्नान करवा दिया है,खतना के बाद बेटे को फर्जी दस्तावेज से अपना बेटा बताते हुए स्कूल में भी दाखिला करवा दिया है।
पीडि़त रविवार को रामबाग के दादावाड़ी में भोजन करने गया था। वहां पर आरोपी के खिलाफ आरोप लगाते हुए मीडिया को बताया कि इलियास कुरैशी के साथ ही इसके परिवार के अन्य सदस्यों की गतिविधियां भी संदिग्ध हैं। ये परिवार पीएफआई से जुड़ा है। पीडि़त ने आधा दर्जन से ज्यादा सदस्यों के नाम बताए जो लव जिहाद के लिए सक्रिय हैं। इलियास के पिता के बारे में कहा कि उनके खिलाफ शाजापुर में भी केस दर्ज है। टीआई दिनेश वर्मा ने बताया कि आरोपी इलियास को गिर तार कर तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है। पीडि़त ने कई आरोप लगाए हैं उनके बारे में इससे पूछताछ की जाएगी। ये भी पता लगाया जाएगा कि बच्चे के धर्म परिवर्तन में उसके सहयोगी कौन-कौन थे। उनके खिलाफ भी केस दर्ज किया जा सकता है।