Highlights

इंदौर

बच्ची के पैर में लकड़ी की डंडी घुसी, छह डॉक्टरों की टीम ने निकालकर नसें जोड़ी

  • 21 Apr 2022

इंदौर। ऊंचाई से गिरने से एक बच्ची की जांघ के मांस में लकड़ी की डंडी फंसकर टूट गई। कई नसें कट जाने से खून बह रहा था इसे रोककर छह डॉक्टरों की टीम ने बच्ची की नसों को व्यवस्थित जोड़ दिया। डॉ. अद्वैत प्रकाश, डॉ. निशिथ भार्गव, डॉ. आसिफ, डॉ. दीप्ति सक्सेना, डॉ. विपिन आर्य, डॉ. अनिरूद्ध ने ऑपरेशन किया। लड़की के घाव पर लगातार दस दिनों तक नजर रखी गई। डॉ. विनोद भंडारी ने भी ऑपरेशन करने वाली डाक्टरों की टीम पर नजर रखी। बच्ची के पैर से और खून बह जाता और समय पर अस्पताल नहीं लाया जाता तो उसकी जान को भी खतरा हो सकता था।