Highlights

मेरठ

बच्चों की लड़ाई चली गोली, फायरिंग में महिला समेत दो की मौत

  • 10 Apr 2023

मेरठ। मेरठ के थाना खरखौदा क्षेत्र के गांव में रविवार रात दो पक्षों में जमकर फायरिंग हुई. फायरिंग में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि बच्चों के झगड़े में एक ही समुदाय के दो पक्ष भिड़ गए और उनमें फायरिंग हो गई था. पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मामला मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव का है. बताया जा रहा है कि दो दिन पहले बच्चों की लड़ाई इतनी बढ़ गई कि झगड़ा बड़ों तक पहुंच गया. शुक्रवार को ग्रामीणों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कर दिया, लेकिन रविवार रात फिर दोनों ही पक्षों में टकराव हो गया और दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. इसके बाद उन्होंने एक-दूसरे पर फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग में मेहराज और एक महिला अफरोज गोली लगने से घायल हो गईं. मेहराज की मौके पर ही मौत हो गई जबकि महिला कि इलाज के समय मृत्यु हो गई.
इलाके में गोलीबारी की घटना से हड़कंप मच गया. सूचना पाकर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और शांति बनाए रखने के लिए गांव में पुलिस तैनात की है. इस घटना के बाद दोनों ही पक्ष फरार बताए जा रहे हैं.
साभार आज तक