Highlights

इंदौर

बच्चों के विवाद में हुई हत्या का आरोपी पकड़ाया

  • 19 Aug 2021

इंदौर। चंदननगर इलाके में बुधवार शाम बच्चों के बीच हुए विवाद में बड़े भिड़ लिए। इस दौरान एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश में कई जगह दबिश देकर आरोपी सहित दो को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि घटना केशवनगर के पास न्यू फ्रेंड्स कालोनी की है। बुधवार शाम यहां रहने वाले आसिफ पिता सत्तार खान के बच्चे बाहर खेल रहे थे। इसी दौरान आसिफ के बच्चे ने पड़ोसी के बच्चे को पत्थर मार दिया। बच्चे ने घर जाकर यह बात अपने परिजनों को बताई, जिस पर विवाद शुरू हो गया। गहमागहमी के बीच हाथपाई शुरू हो गई। लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही पड़ोसियों ने आसिफ के सीने पर चाकू से वार कर दिए, जिससे वह मौके पर गिर पड़ा। उसे इस हालत में देख पड़ोसी भाग निकले। परिजन आसिफ को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उसे बचाया नहीं जा सका। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। हमला करने वालों के नाम सलीम और रिज्जू सामने आए हैं। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश करते हुए आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया।