चरित्र शंका में पति ने पत्नी पर किए कुल्हाड़ी के वार
बुरहानपुर। बुरहानपुर में शराब के नशे में एक पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से वार करके बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के वक्त बच्चे भी मौके पर ही मौजूद थे। यह वारदात निंबोला थाना क्षेत्र के बसाड़ गांव में दोपहर 2-3 बजे की है। सूचना मिलने पर निंबोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
यहां मृतिका के बेटे ने कहा- मां को मेरे पिता ने मेरे सामने ही कुल्हाड़ी से मार दिया। पिता मुझे भी मारने दौड़ा था। निंबोला थाना प्रभारी हेमेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि ग्राम बसाड़ में भिकारी पिता जयसिंह भील ने उसकी पत्नी प्रमिला बाई (32) की चरित्र शंका को लेकर कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी है। सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची। महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। आरोपी को राउंडअप कर लिया गया है।
बेटा बोला शराब पीकर करता था मारपीट-
आरोपी पति के पिता जयसिंग ने बताया कि मैं काम पर गया था। बेटा शराब पीता था और हमेशा झगड़ा करता था। हम बेटे से थोड़ा दूर रहते हैं। बच्चे भागते भागते आए और घटना के बारे में बताया। मृतिका के करीब आठ साल के बालक ने बताया कि मेरे पापा ने मेरी मम्मी को कुल्हाड़ी मार दी। मुझे भी मारने दौड़ा था। वह शराब पीता था। हमेशा झगड़ते रहता था।
बुरहानपुर
बच्चों के सामने कर दी पत्नी की हत्या
- 10 Jul 2023