मुजफ्फरपुर। अहियापुर के शेखपुर माई स्थान मोहल्ले में रविवार रात करीब सवा दस बजे घर में घुसकर पांच युवकों ने बाजार समिति के ठेला चालक गोनौर सहनी की गला रेत हत्या कर दी। वारदात के समय गोनौर का 10 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार, आठ वर्षीय बेटी बेबी कुमारी और पांच वर्षीय पुत्री अनुष्का कुमारी घर में थे। तीनों बच्चे पिता के बगल में ही बेड पर सोए हुए थे। उनके सामने ही पिता की गला रेतकर हत्या की गई है। बच्चे बेड पर से कूदकर शोर मचाते हुए भागे। गोनौर की पत्नी आरती देवी आज ही समस्तीपुर स्थित मायके गई थी। पांच की संख्या में पहुंचे हत्यारे मुंह बांधे हुए थे। गोनौर की मां मुस्मात धनिया देवी ने भी हत्यारों को भागते हुए देखा है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान