Highlights

भोपाल

बच्चे कर रहे चुनाव प्रचार,आयोग से शिकायत

  • 11 Nov 2023

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष और चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जे.पी. धनोपिया ने चुनाव आयोग को सौंपी अलग-अलग शिकायतों में कहा है कि सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के प्रत्याशी हरदीप डंग द्वारा चुनाव प्रचार में बच्चों का उपयोग किया जा रहा है। वहीं उज्जैन के तराना विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के प्रत्याशी ताराचंद गोयल और उदयपुरा के भाजपा के प्रत्याशी नरेन्द्र पटेल द्वारा चुनाव प्रचार में बच्चों का उपयोग किया जा रहा है। चूंकि चुनाव के दौरान बच्चों को प्रचार कार्य में लगाया जाना प्रतिबंधित और अपराध की श्रेणी में आता है। धनोपिया ने चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए कहा कि उक्त भाजपा प्रत्याशियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उचित कार्यवाही की जाये, ताकि मप्र में विधानसभा चुनाव निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से संपन्न हो सके।