इंदौर। नाबालिग बच्चियों से गलत हरकत करने के मामले में पुलिस ने एक दुकानदार को पकड़ा है। रविवार रात उसके खिलाफ दो परिवार के लोग थाने पहुंचे। परिवार ने उसकी हरकत के बारे में पुलिस को बताया। इसके बाद पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
खजराना पुलिस के मुताबिक दो बच्चियों के परिवार के लोग रविवार को थाने पहुंचे। उन्होंने बताया कि इलाके की किराना की दुकान चलाने वाला रवीन्द्र पुत्र भगतसिंह सरदार उनकी बच्चियों से छेड़छाड़ करता है। वह बच्चियों को दुकान में बुलाकर उनके साथ गलत हरकत करके उन्हें टॉफी या अन्य चीजों का लालच देता है। इस मामले में पुलिस ने रघुवीर को हिरासत में ले लिया है। उसके खिलाफ बच्चियों के साथ हरकत करने के मामले में पॉक्सो एक्ट सहित अन्य मामलो में केस दर्ज किया गया है।
बच्चियों ने बताई परिवार को हरकत
बताया जाता है कि बच्चियां यहां सामान लेने जाती थी तो रवीन्द्र उनके साथ अंदर बुला लेता। इसके बाद उन्हें अश्लील वीडियो दिखाता और उन्हें बेड टच करता। आरोपी ने पहले 13 साल की लडक़ी के साथ अश्लील हरकत की। इसके बाद उसने 10 साल की बच्ची के साथ भी अश्लील हरकत की।
दोनों को रवीन्द्र सिंह सरदार ने जान से मारने की धमकी भी दी। आरोपी रवीन्द्र की हरकत के चलते 13 साल की बच्ची ने दुकान पर जाना बंद कर दिया। आरोपी के खिलाफ रेप की धाराओं में भी पुलिस ने कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने इलाके की दो और बच्चियों के साथ भी इसी तरह की हरकत की थी। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
इंदौर
बच्चियों को बैड टच करता था दुकानदार, शिकायत पर दुकानदार पकड़ाया
- 06 Nov 2023