इंदौर। बडग़ोंदा इलाके में एक बच्ची के साथ उसकी झोपड़ी में रेप की घटना हुई। वहीं पलासिया इलाके में नाबालिग छात्रा के साथ हरकत की गई। दोनों ही मामलों में पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज किया है।
बडग़ोंदा पुलिस ने आरोपी महेश निवासी पिपरियापानी बाग जिला धार हाल पातालपानी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया है। 15 साल की किशोरी ने उसके खिलाफ शिकायत की है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि वह अपनी झोपड़ी में सो रही थी तभी रात के समय आरोपी महेश घुस गया और उसका मुंह बांधकर उसके साथ जबरदस्ती की है। पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।
उधर, पलासिया इलाके में आरोपी ने सरेराह छात्रा से हरकत की और उसने विरोध किया तो मारपीट भी की। पलासिया थाने में 17 वर्षीय किशोरी की शिकायत पर आरोपी आशीष अवस्थी,तीन इमली के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पीडि़ता ने बताया कि पलासिया बस स्टॉप से वह कोचिंग सेंटर जा रही थी, रास्ते में आरोपी ने उसे रोका और दोस्ती करने को कहा। मना किया तो उसे गालियां दी और जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की गई। आरोपी लगातार उसके मोबाइल पर कॉल कर उसे परेशान भी कर रहा है।
इंदौर
बच्ची से झोपड़ी में दुष्कर्म, दूसरी घटना में नााबलिग छात्रा से हरकत
- 27 Mar 2024