Highlights

इंदौर

बचपन का दोस्त बनकर लगाई चपत

  • 02 Dec 2023

इंदौर। मेैं तुम्हारे बचपन का दोस्त बोल रहा हूं, मुझे पहचाना, मेरी आवाज समझ नहीं आ रही, कहते हुए ठगों ने आनलाइन फ्राड किया। शहर के 5 आवेदकों से पौने सात लाख रुपए ऐंठ लिए थे। शिकायत के बाद क्राइम ब्रांच ने सभी आवेदकों के पैसे वापस कराए। क्राइम ब्रांच के सायबर हेल्पलाइन पोर्टल पर सोशल मीडिया एवं ऑनलाइन फ्रॉड संबंधित शिकायतें मिलती है। इसी क्रम में प्रॉपर्टी का कार्य करने वाले आवेदक चंद्रकांत निवासी महू को ठग ने काल किया। ठग ने कहा कि पहचाना मुझे, मेरी आवाज से पहचानो, तुम्हारा बचपन मित्र बोल रहा हूं तो आवेदक ने परिचिति मित्र का नाम बोला, जिसका फायदा उठाकर ठग ने वही मित्र बनकर पेमेंट भेजने को कहा। फरियादी के झांसे में आने के बाद ठग ने बोलकर फोनपे वॉलेट अकाउंट से पेमेंट प्रोसेस कराते हुए 1,98,000 रुपए ट्रांसफर करा लिए।
यह आए मामले
जियो कंपनी में इंजीनियर की जॉब करने वाले आवेदक अमरनाथ को ठग ने आईसीआईसीआई बैंक का फर्जी अधिकारी बनकर क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम से झूठ बोला। आवेदक के मोबाइल पर बैंक सॉफ्टवेयर बताकर रिमोट एक्सेस एपीके सॉफ्टवेयर इंस्टाल कराकर मोबाइल को रिमॉटली एक्सेस कर बैंकिंग लेने के बाद 1,20,000 रुपए निकाल लिए।
-सीनियर सिटीजन आवेदक रघुनंदन के मोबाइल पर बिजली बिल अपडेट करने अन्यथा कनेक्शन काटने के संबंध में फर्जी मैसेज ठग ने भेजा। मैसेज में ठग ने संपर्क नंबर दिया था, जिस पर आवेदक ने कॉल किया। ठग ने आवेदक के मोबाइल पर जोहो एसीस्ट एप डाउनलोड कराते हुए उसके बैंक अकाउंट की  जानकारी लेकर डेढ़ लाख रुपए ऐंठ लिए।
-व्यापारी आवेदक राजकुमार ने कपूर, अगरबत्ती, मोमबत्ती के रॉ मटेरियल खरीदने के लिए फेसबुक पर पोस्ट देखा। पोस्ट में दिए संपर्क नंबर पर कॉल करने पर उसे ठग ने उठाया। ठग ने फरियादी को सस्ते दाम में रॉ मटेरियल देने का झूठा वादा कर डील फाइनल की 1,30,500 रुपए एडवांस पेमेंट मांगा। आवेदक ने कोटक बैंक खाते से आईएमपीएस के माध्यम से एडवांस पेमेंट कर दिया।
-कारपेंटर आवेदक चेतन को ठग ने रिश्तेदार बताकर आवेदक के खाते से 72,000 रुपए ट्रांसफर करा लिए।
अब तक पौने चार करोड़ रुपए वापस कराए
क्राइम ब्रांच ने अन्य तरीके के अपराधों पर कार्रवाई के साथ साइबर फ्राड के मामले में भी उल्लेखनीय कार्य किया है। इसके अंतर्गत एक जनवरी 2023 से 30 नवंबर तक 11 माह में 50 से अधिक आवेदकों  के 3 करोड़ 80 लाख रुपए रिफंड कराए हैं।