इंदौर। बजरंग दल के 2 कार्यकर्ता ऋषिराज मंडलोई मनीष निर्गुडे को बिना जांच पडताड़ किये लूट जैसी 384 धारा में कायमि सेकड़ो की संख्या में बजरंगी पहुचे थाने जूनी इंदौर की जादूगरी उजागर बिना जांच पडताड़ किये बजरंगी लूट जैसी कारवाही मात्र 30 मिनिट में। थाना प्रभारी ओर पुलिस के जवानों द्वारा बजरंगी से मारपीट व जूठे मुगडमे में केस दर्ज करने वालो को तुरन्त बर्खास्त किया जाए अन्यथा विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के नेतृत्व में पुलिस प्रसासन के पुतले जलाए जाएंगे। विभाग मंत्री रवि जी कसेरा ओर बजरंग दल इंदौर विभाग सयोजक तन्नू शर्मा प्रवीण दरेकर पप्पू कोचले तरुण देवड़ा विजय कालखोर मुख्य रूप से उपस्थित थे वही अधिकारियों ने सन्तुष्ट कारवाही नही होने और आंदोलन की चेतावनी बेकसूर को अपराधी बनाने वाले बजरंगी के साथ पूरा विहिप परिवार समर्थन मेंपर विहिप बजरंग दल इंदौर विभाग के पदाधिकारी देगे बेकसूर बजरंगी को झूठे मुकदमे में फसाने को लेकर जूनी के दोषियों पुलिस कर्मियों के खिलाफ ओर उनको बर्खास्त की मांग को लेकर एसपी महेश चन्द्र जैन को ज्ञापन के रूप में आवेदन देंगे।
इंदौर
बजरंगी को झूठे मुकदमे मे लूट की कार्यवाही को लेकर जूनी इंदौर थाने का किया घेराव प्रदर्शन
- 15 Sep 2021