इंदौर। तुकोगंज थाना क्षेत्र के टीआई मॉल में फैशन शो होने जा रहा था। जिसकी पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होते ही बजरंग दल विभाग सयोजक प्रवीण दरेकर ने मामले हस्तक्षेप करते हुए तुरन्त ऊरढ को ज्ञापन सोपा गया और अवगत कराया गया कि नवरात्रि के प्रथम दिन शहर में इस प्रकार आयोजन नहीं सहन करेगा बजरंग दल जल्द रद्द कराए जाए। नही बजरंग दल अपनी कार्यशैली जबाब देगा ।
चेतवानी ओर हंगमा के चलते पुलिस प्रशासन फैशन शो आयोजक को संपर्क कर होने जा रहे शो पूरी तरह रद्द कर दिए गए । दरेकर ने बताया की माँ अहिल्या की नगरी में नवरात्रि का प्रथम दिन था और अश्लील ओर नाबालिक को फैशन शो कराए जो कि हिंदू संस्कृति के खिलाफ है। कल भी बजरंग दल कार्यकतार्ओं ने फैशन शो स्थान पर जाकर निरीक्षण भी किया गए शो रद्द होने के बाद पुलिस प्रशासन का धन्यवाद भी दिया गया।
इंदौर
बजरंग दल के विरोध ओर चेतवानी के बाद शो हुआ रद्द
- 17 Oct 2023