1000 रुपए में बेच रहे थे बटन वाला चाकू, 10 तलवार सहित 67 सामान जब्त
सागर। कोतवाली पुलिस ने दशहरा चल समारोह के लिए राजस्थान के नागौर से बिकने आए धारदार हथियारों का जखीरा पकड़ा है। पुलिस ने रविवार को बड़ा बाजार इलाके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तलवार, खुकरी और कटार समेत 67 नग हथियार बरामद किए हैं। तलवार 1000, बटनदार चाकू, खुकरी व कटार 5-5 सौ रुपए में बेची जा रही थी।
पकड़े गए हथियार तस्करों से पूछताछ चल रही है। जिन लोगों को हथियार बेचे गए उनके नाम भी सामने आ सकते हैं। कोतवाली पुलिस की सतर्कता से दशहरा चल समारोह में हथियार लेकर चलने का मंसूबा रखने वालों के हौंसले पस्त हो गए हैं। गौरतलब है कि दशहरा चल समारोह में लगातार चाकूबाजी की घटनाएं सामने आती रही हैं।
तीन साल पहले लक्ष्मीपुरा में चल समारोह में शामिल युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी। एडिशनल एसपी विक्रम सिंह कुशवाहा ने बताया कि कोतवाली थाना प्रभारी सतीश सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पीपल वाली गली में दो लोग बैग और प्लास्टिक की बोरी में हथियार रखकर अवैध रूप से बेच रहे हैं। पुलिस टीम ने दबिश तो आरोपी भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। पकड़े गए युवक ने अपना नाम यथार्थ पुत्र दिनेश नामदेव (26) निवासी नागौर राजस्थान हाल मुकाम बड़ा बाजार बिहारी जी मंदिर के पास बताया।
तलाशी के दौरान यथार्थ के पास काले बैग से 8 नग स्टील की कटार काली म्यान लगी हुई, 8 नग स्टील की खुकरी काली म्यान लगी हुई, 9 नग लंबे स्टील के बटनदार चाकू, जिनमें काले व हरे रंग का कवर लगा हुआ था मिले। वहीं 32 नग स्टील के बटनदार धारदार चाकू जब्त हुए। उसकी निशानदेही पर एक अन्य आरोपी ऋतिक पुत्र मुकेश सोनी (21) निवासी सिंघई जैन मंदिर के पास चकराघाट वार्ड के यहां पुलिस ने दबिश दी। उसके पास से सफेद बोरी से 10 नग स्टील की तलवार जब्त की। इन पर लाल व सिल्वर रंग की म्यान लगी हुई थी। हथियार जब्त कर पुलिस ने दोनों आरोपियों को थाने लाकर पूछताछ की।
ऑनलाइन हथियार खरीदना बता रहा था आरोपी
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने हथियारों की खरीदी ऑनलाइन की थी। सागर में दशहरा चल समारोह में हथियार लेकर चलने का ट्रेंड है, इसलिए दशहरे के आसपास इन हथियारों की डिमांड रहती है। आरोपी हथियारों की खरीदी बिक्री के संबंध में कोई भी दस्तावेज पुलिस के सामने पेश नहीं कर पाए। कोतवाली टीआई प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि हथियार नागौर से लाकर बेचे जा रहे थे।
जब्त हुई तलवार, खुकरी और बटनदार चाकू
पुलिस के अनुसार जब्त हथियारों में 8 नग स्टील की कटार काली म्यान लगी हुई, 8 नग स्टील की खुकरी काली म्यान लगी हुई, 9 नग लंबे स्टील के बटनदार चाकू जिनमें काले व हरे रंग का कबर लगा हुआ था, 32 नग स्टील के बटनदार धारदार चाकू काला कवर लगा, 10 नग स्टील की तलवार जिन पर लाल व सिल्वर रंग की म्यान लगी हुई है। आरोपियों के कब्जे से 67 नग धारदार हथियार जब्त हुए हैं। इनकी कीमत 43 हजार 750 रुपए जब्त किए हैं। आरोपियों ने ऑनलाइन हथियारों की खरीदी की थी। मामले में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। टीम में एसआई रामदीन सिंह, एएसआई गोविंद साहू, जानकी, नरेश, पवन, संतोष, ब्रजेंद्र, नीलेश, आशीष विश्वकर्मा शामिल थे।
सागर
बड़ी कार्रवाई, नागौर से लाए हथियारों का जखीरा बरामद
- 11 Oct 2021