Highlights

इंदौर

बड़ा गणपति से सड़क बनना शुरू, डामरीकरण उखाड़ा गया, हजार मीटर तक सड़क खोदी गई युद्धस्तर पर निर्माण होने लगा

  • 02 Dec 2021

इंदौर। महात्मा गांधी मार्ग बड़ा गणपति चौराहे से लेकर कृष्णपुरा छत्री चौराहे तक सड़क बनाने के लिए युद्धस्तर पर काम शुरू हो गया है। बड़ा गणपति से लेकर हाट मैदान की पहली गली तक सड़क का डामरीकरण उखाड़कर समतल करने का काम आज शुरू हो गया।
बड़ा गणपति चौराहे से आज से यातायात पूरी तरह बंद कर दिया गया है। करीब एक हजार मीटर लंबाई में सक को खोद दिया गया है। सड़क के इस भाग में खुली गटर (नाली) को सीवर लाइन डालकर पहले ही बंद किया जा चुका है। इसके बाद सक के दूसरे भाग में मल्हारगंज जैन मंदिर चौराहे तक सड़क निर्माण के लिए खुदाई शुरू होगी। सड़क को बनाने का काम समय सीमा में पूरा करने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। बिजली के खंभे व स्ट्रीट लाइट को भी ताबड़तोड़ शिफ्ट किया जा रहा है। जहां जहां खंभे हट गए हैं वहां सड़क पूरी चौड़ाई में नजर आने लगी है। कई दुकानदारों व शोरूम वालों ने अपनी दुकानें सजाधजाकर कारोबार भी शुरू कर दिया हे। दुकानों के पीछे हटाए गए भाग में शटर और दरवाजे लगाए गए हैं। मुख्य मार्ग पर सड़क बनाए जाने की वजह से महात्मा गांधी मार्ग का ट्रैफिक गलियों व छोटी सड़कों से निकल रहा है। दिन में कई बार गाडिय़ों के पहिये जाम हो जाते हैं। महात्मा गांधी मार्ग के व्यापारी चाहते हैं कि सड़क का काम फरवरी मार्च महीने के पहले हर हाल में पूरा करवा लिया जाए ताकि उनका कारोबार अब और ज्यादा प्रभावित नहीं हो।
नालों के किनारे भी नपती शुरू
नगर निगम प्रशासन ने अब नालों के किनारे की सड़कों का भी सर्वेक्षण शुरू कर दिया है। आज मुंबई आगरा रोड पर इंडस्ट्रीज हाऊस के पीछे वाली सड़क जो नाले के किनारे है उसका भी सर्वे किया गया। सिरपुर तालाब की मारी से बहकर आने वाले नाले को चंदननगर से लेकर कंडिलपुरा तक फिर गंदगी और कचरे से भ दिया गया है। तंबोली बाखल के नाले में भी सफाई के बाद फिर गंदगी और कचरे से पाट दिया गया है।