Highlights

इंदौर

बड़ी लापरवाही- बिना सर्वे खोद दी सडक़, एम.वाय अस्पताल परिसर की सडक़ निर्माण में आई अड़चनें

  • 25 Apr 2024

इंदौर। पीडब्ल्यूडी विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। एमवाय अस्पताल परिसर की बनने वाली सडक़ के लिए पीडब्ल्यूडी ने बिना सर्वे कराए ही सडक़ खोद डाली और जब यहां नर्मदा पाइप लाइन दिखाई दी तो काम करने से हाथ खड़े कर दिए। आनन-फानन 92 लाख नगर निगम को नर्मदा लाइन शिफ्ट करने का आर्डर दिया गया, लेकिन आचार संहिता इस सडक़ निर्माण में बाधक बन गई। बगैर टेंडर के काम होना मुश्किल ही है और जनता को आचार संहिता समाप्त होने का इंतजार करना पड़ेगा।  
एमवाय अस्पताल परिसर की सडक़ अच्छी- भली थी लेकिन इस सडक़ को नए सिरे से बनाने का ठेका 10 करोड़ में दिया गया। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने बगैर सर्वे कराए यहां सडक़ खुदाई शुरू कर दी और इसके लिए नर्मदा जल प्रदाय विभाग को भी सूचना देना मुनासिब नहीं समझा। जब उन्हें यहां नर्मदा लाइन दिखाई दी तो नर्मदा लाइन शिफ्ट करने के लिए काम रोक दिया गया। बताया जाता है कि अब तक पीडब्ल्यूडी बगैर सर्वे कर ही काम करती आई है और ऐसा उसने यहां पर भी कर दिखाया।  दोनों विभागों का तालमेल नहीं होना जनता की परेशानी का कारण बन रहा है।
बारिश में समस्या होगी विकराल
साढे पांच किलोमीटर बनने वाली 10 करोड़ की सडक़ कछुआ गति से भी धीरे गति से चल रही है । 9 महीने में बनने वाली सडक़ को पूरा साल लग जाएगा। अभी 4 महीने में यहां एक बोरी सीमेंट का भी उपयोग नहीं किया गया है। अधिकारी खुद ही अपनी जुबान से कहते हैं कि यहां पर केवल 20 प्रतिशत ही काम हो पाया है। बारिश के कारण समस्या और विकराल हो सकती है।
... तो खोदने की जल्दी क्या थी
इस मार्ग से निकलने वाले और रहवासियों की एक ही आवाज है कि जब सडक़ अभी बनाना नहीं था तो खोदने की इतनी जल्दी क्या थी।  कुछ जगह जरुर मरम्मत की आवश्यकता महसूस की जा रही थी लेकन उसे दूर करने के बजाए सडक़ खोद कर भूल जाना कहां तक सही है।
सैकड़ों लोग हो रहे परेशान
गीता भवन चौराहे की ओर से एमवाय अस्पताल और सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल में जाने वाले लोगों की संख्या अच्छी खासी है । रोजाना यहां से गुजरने वाले सैकड़ों लोग परेशान हो रहे है,जिसमें  डाक्टर -स्टॉफ और मरीजों के साथ साथ रहवासी भी शामिल है।  बताया गया की 10 करोड़ की सडक़ निर्माण के लिए बेटमा के परमार को टेंडर दिया गया है। यहां ठेकेदार ने अपने साथी विजयवर्गीय को सडक़ बनाने की जिम्मेदरी दे डाली।
मेरे पास कोई अपडेट नहीं
एमवाय अस्पताल परिसर में बनने वाली सडक़ के बारे में मेरे पास कोई अपडेट नहीं है। इस संबंध में एसडीओ से ही जानकारी मिल सकती है।
 सी. एस. खरत,  मुख्य अभियंता,
 पीडब्ल्यूडी
हमें पाइन पाइन की जानकारी नहीं थी
सडक़ निर्माण के दौरान नर्मदा लाइन की जानकारी नहीं थी और जब सडक़ खुदाई की गई तो इस बात की जानकारी लगी । सडक़ निर्माण के पहले नर्मदा लाइन शिफ्ट किया जाना नगर निगम काम है और इसके लिए ऑर्डर भी हो चुके हैं आचार संहिता के बाद काम शुरू हो जाएगा।
 रामकुमार सविता,  एसडीओ पीडब्ल्यूडी विभाग
जल्दी ही काम शुरु करवांगे
अभी आचार संहिता लागू है इसलिए अनुमति के लिए चुनाव अयोग से अनुमति मांगी गई है। अनुमति मिलने के बाद काम शुुरु हो जाएगा। नर्मदा लाइन शिफ्ट करने में दो ढाई माह लगेगा उसके बाद ही सडक़ निर्माण शुरु हो जाएगा।
पंखुड़ी जैन दोषी, पार्षद, वार्ड क्रमांक 55