बड़वानी। बड़वानी में बजरंग दल ने एक मुस्लिम युवक और हिंदू युवती का निकाह रुकवा दिया। बजरंग दल ने जमकर हंगामा किया। नारेबाजी करते हुए कोतवाली थाने पहुंचे और दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। बजरंग दल के सदस्य मामला दर्ज करने की मांग करने लगे, जिसके बाद पुलिस ने रेप और धर्म स्वतंत्रता अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया।
मामला पाला बाजार का है। एसपी पुनीत गहलोत ने मौके पर पहुंचकर नारेबाजी रुकवाई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवक-युवती के परिवारवालों के बयान भी लिए जाएंगे। एसपी ने कहा कि कई जगहों पर पथराव और दुकानें बंद करने की बात झूठी है। जनता से अपील है कि वो इलाके में शांति बनाए रखें। अफवाहों पर ध्यान न दें। पुलिस की साइबर सेल शरारती तत्वों पर ध्यान रख रही है। सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बड़वानी
बड़वानी में लव जिहाद का मामला, प्रदर्शन के बाद मुकदमा दर्ज
- 19 Aug 2023