सांसद ने कहा- 135 किलोमीटर दूरी होगी तय, एक साथ 24 लोग कर सकेंगे यात्रा
बड़वानी। बड़वानी प्रदेश में पर्यटकों और जल पर्यटन के क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने की कवायद में नर्मदा नदी में क्रूज की सवारी कराने की तैयारी तेज हो गई है। सोमवार को राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी ने बताया कि सरदार सरोवर के बैक वाटर पर बड़वानी से स्टेच्यू ऑफ यूनिटी तक छोटे जहाज चलाने के लिए मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2 साल पहले एक मांग पत्र सौंपा था, और उस मांग पत्र को स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा था कि बहुत अच्छा काम है। इसे हम करेंगे उसी के संदर्भ में मध्यप्रदेश के बड़वानी से केवडिया (गुजरात) स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक नर्मदा नदी में क्रूज का संचालन किया जाएगा। क्रूज नर्मदा में 135 किलोमीटर की दूरी तय करेगा।
जैव विविधता से रूबरू हो सकेंगे पर्यटक: सांसद
राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी ने बताया कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को इस सिलसिले में अधिकारियों के साथ बैठक कर चर्चा की है। प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए रिवर क्रूज टूरिज्म का भी उपयोग किया जाएगा। इससे पर्यटक नर्मदा नदी के आस-पास उपलब्ध प्राकृतिक सौंदर्य और जैव-विविधता से रूबरू हो सकेंगे। नर्मदा नदी में मप्र के बड़वानी जिले से गुजरात स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक क्रूज का संचालन शुरू किया जाएगा। बरगी से मंडला तक भी क्रूज का संचालन शुरू होगा।
जल शक्ति मंत्रालय की एजेंसी से सर्वे कराया जा चुका सर्वे-
केंद्रीय आयुष मंत्री सवार्नंद सोनोवाल, प्रदेश के आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रामकिशोर कांवरे, प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति शिव शेखर शुक्ला सहित भारतीय अंतदेर्शीय जल मार्ग प्राधिकरण के अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे। पिछले साल क्रूज संचालन को लेकर केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय की एजेंसी से सर्वे कराया जा चुका है। इसकी रिपोर्ट मप्र पर्यटन बोर्ड को सौंप दी गई है। रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद बोर्ड ने नर्मदा में क्रूज संचालन के संबंध में आगे कदम बढ़ाया है।
क्रूज में एक साथ 24 लोग कर सकेंगे यात्रा-
राज्यसभा सांसद ने बताया कि क्रूज में जाने वालों को आसपास के पर्यटन स्थल और आदिवासी गांवों का भ्रमण कराया जाएगा। एक साथ 24 लोग यात्रा कर सकेंगे। क्रूज दिन में 8-10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगा। इसमें एंटरटेनमेंट हॉल, लंच-डिनर की सुविधाएं रहेंगी।
बड़वानी
बड़वानी से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक चलेगा क्रूज
- 13 Jun 2023