Highlights

इंदौर

बड़ी संख्या में शिक्षकों के ट्रांसफर किए जाएंगे

  • 30 Apr 2022

इंदौर। अगले साल चुनाव है और सभी विधायक और मंत्री चाहते हैं कि उनके चहेते शिक्षक और कर्मचारी अपनी मनचाही जगह पहुंच जाए, इसलिए तबादला सूचियां तैयार की जा रही है। शिक्षा आयुक्त अभय वर्मा ने प्रदेश के सभी प्राइमरी, मिडिल, हाईस्कूल, हायर सेकंडरी में शिक्षक, व्याख्याता और प्राचार्य के खाली पदों की जानकारी मांगी है कि तबादला सूची तैयार की जा सके। मध्यप्रदेश में एक लाख 18 हजार स्कूल है और 17 हजार से ज्यादा बड़े स्कूल है। जिनमें कई शिक्षकों और व्याख्याता, प्राचार्य सेवानिवृत्त हो चुके हैं जिनकी जगह खाली है। लोक शिक्षण संचालक के.के. द्विवेदी ने कहा कि इस बार सभी विधायक, मंत्री, प्रभारी मंत्री, तबादला के लिए खाली पदों की जानकारी मांग रहे हैं। जिन शिक्षकों को तबादला चाहिए, उन्हें जहां जाना है वहां की अनापत्ति प्रमाण पत्र आवेदन के साथ जरूरी होगा। पूरे प्रदेश से खाली पदों की जानकारी मांगी गई है। जो हमें एक हफ्ते में मिल जाएगी। मई और जून में तबादला कार्रवाई शुरू होगी। अगले साल चुनाव है ऐसे में तबादला पर रोक लग सकती है। इसलिए सभी चाहते हैं कि उनका तबादला मनचाहे स्कूल में हो जाए। पर उसके लिए खाली पदों का प्रमाण पत्र अनिवार्य होगा।