Highlights

इंदौर

बड़े स्तर पर चलेगा गुंडों के खिलाफ अभियान, सांसद लालवानी ने की आईजी के साथ बैठक

  • 07 Sep 2021

इंदौर। शहर में जल्दी ही बड़े स्तर पर गुंडों के खिलाफ अभियान चलेगा। रविवार को रामचंद्र नगर में हुई युवक की हत्या के बाद इसके संकेत मिलने लगे हैं। वहीं बीजेपी सांसद ने सोमवार शाम आईजी के साथ बैठक की। जिसमें शहर में कानून व्यवस्था ओर बढ़ते अपराधो को लेकर दोनो के बीच चर्चा हुई करीब आधे घंटे तक शहर से जुडें कई मुद्दो पर बात की गई।
आईजी हरीनारायण चारी मिश्र से मिलने सांसद शंकर लालवानी पहुंचे थे। उन्होंने यहां रविवार रात रामचंद्र नगर चौराहे पर हुई पिंटू दुबे की हत्या के मामले में बात की। लालवानी ने आईजी से कहां कि इस तरह की घटना शहर के लिये ठीक नही। ऐसे अराजक तत्वों पर रोक लगानी चाहिए। आईजी चारी ने बताया कि उन्होंने रविवार को हुए घटनाक्रम की पूरी जानकारी निकाली है। आने वाले समय में नशे और गुडों को लेकर बड़े स्तर पर कारवाई की जाएगी। जिन बदमाशों ने वारदात की है। उनके घर तोडऩे के साथ कठोर कारवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जल्द मामले को लेकर अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।