कैलिफोर्निया। दुनिया की 27वें नंबर की खिलाड़ी स्पेन के पाउला बडोसा ने बीएनपी परिबास ओपन महिला सिंगल्स का खिताब जीत लिया। फाइनल मुकाबले में उन्होंने विश्व की 32वीं वरीयता प्राप्त बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को मात दी। तीन घंटे छह मिनट तक चले फाइनल मुकाबले में बडोसा ने अजारेंका पर 2-1 से जीत दर्ज की। इसके अलावा पुरुष वर्ग में ब्रिटेन के कैमरून नौरी विजेता रहे। उन्होंने खिताबी मैच में जॉर्जिया के निकोलोज बासिलश्विली को 2-1 से हराया।
खेल
बडोसा ने बीएनपी परिबास ओपन महिला सिंगल्स का खिताब जीता, पुरुष वर्ग में नौरी बने चैंपियन

- 18 Oct 2021