दतिया। पेट्रोल पंप पर खड़ी मारुति वैन में अचानक आग लग गई। पेट्रोल पंप में किसी बड़ी घटना की आशंका को देखते हुए वैन को ठेलकर वहां से हटाया गया। मामला पुरानी कचेरी के सामने बहुरानी पेट्रोल पंप का है।मंगलवार शाम के समय में अचानक पेट्रोलपंप पर खड़ी वैन में आग लग गई। ये देख पेट्रोल पंप कर्मियों के हाथ-पांव फूल गए। वहां जो दूसरे वाहन पेट्रोल-डीजल लेने के लिए खड़े थे सभी भाग निकले। आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग के कारणों का पता नहीं लग सका है। माना जा रहा है कि गाड़ी में शार्ट सर्किट के चलते आग लगी। पेट्रोल पंप पर इस आग की घटना होने से लोग घबरा गए। समय रहते आग की घटना पर काबू पा लिया गया।
पंप कर्मियों ने बुझाई आग
वैन पेट्रोल लेकर, पंप के सामने से गुजर ही रही थी कि वैन में से पहले धुआं निकला और बाद में उसमें आग की लपटें उठने लगी। पेट्रोल पंप कर्मियों ने पहले कार को हाथ से खेल कर पेट्रोल पंप से अलग किया, बाद में पेट्रोल पंप कार्मिकों ने फायर सेफ्टी के उपकरणों से आग पर काबू पाया।
दतिया
बड़ा हादसा टला-पेट्रोल पंप पर खड़ी वैन में अचानक लगी आग
- 23 Mar 2022