आठ आरोपी गिरफ्तार, तीन रिमांड पर, पांच जेल गए
इंदौर। गत 18 अगस्त को बडग़ोंदा थाना क्षेत्र के ग्राम मेण के समीप लाल मोगरा घाटी में वन भूमि पर कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद के दौरान मौके पर पहुंची डायल 100 के बाद पुलिस पर हमला करने के मुख्य आरोपी अब तक फरार है। जबकि पुलिस ने आठ आरोपियों को गरिप्तार कर अदालत में पेश किया जहां से तीन को तीन - तीन दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया, वही पांच आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
बडग़ोंदा पुलिस ने घटना के बाद से ही लगातार मौका ए वारदात व आस - पास के अंचल में दबिशें दी, लेकिन मुख्य आरोपी महेश डाबर व सुखलाल का अब तक पता नहीं चला। वही इस मामले में आठ आरोपी हाथ लगे जिन्हें न्यायालय में पेश किया गया।
इनका रिमांड
राहुल पिता निहालसिंह, ललित पिता छोगालाल व बाबू पिता घनश्याम को तीन दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया गया। जिनसें पुलिस पूछताछ कर और जानकारी हासिल कर आरोपियों को चिंहिन्त कर गिरप्तारी लेगी।
ये जेल गए
भरत पिता जोरासिंह, आदित्य पिता मोहन, संदीप पिता लक्ष्मण, सोनू पिता भंवरसिंह व संतीश पिता कैलाश को उपजेल भेज दिया गया।
इंदौर
बडग़ोंदा क्षेत्र, पुलिस पर हमले का मामला ...मुख्य आरोपी अब तक फरार
- 25 Aug 2021