इंदौर। सडक़ हादसों में लगातार हो रही मौतों को लेकर पुलिस कमिश्नर ने चिंता जताते हुए कहा कि आप लोगों को अध्ययन करना चाहिए कि इन सडक़ दुर्घटनाओं में कैसे अंकुश लगाया जाए ताकि उस पर बेहतर ढंग से काम कर आंकड़ों को कम किया जा सके।
शहर में बढते अपराधों को लेकर पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता ने शुक्रवार को अफसरों की बैठक लेकर समीक्षा की। बैठक में एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह,मनोज श्रीवास्तव,डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा,पकंज पांडे,विनोद कुमार मीना ,त्रषिकेश मीना सहित एडिशनल डीसीपी, सभी एसीपी आदि स िमलित हुए। बैठक में श्री गुप्ता ने अलग अलग बिंदुओं पर अफसरों से चर्चा की और उनका अभिमत भी जाना ताकि अपराधों की रोकथाम की जा सके। बैठक में सबसे पहले हाल में हुई हत्याओं को लेकर समीक्षा की गई। जिसमें अफसरों ने कमिश्नर को बताया कि जो भी हत्याएं वर्तमान में हुई हैं उसमें वारदात को रिश्तेदार या उसके किसी करीबी ने ही अंजाम दिया है। गैंगवार में किसी तरह की कोई हत्या नहीं हुई हैं वहीं पिछले साल की अपेक्षा इस साल हत्याएं भी कम हुई हैं। वहीं सडक़ हादसे में लगभग हर दिन किसी ना किसी की जान जा रही है इसको लेकर पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता बैठक में चिंतित नजर आए उन्होंने कहा कि सभी अफसर अध्ययन करें कि आखिरकार सडक़ हादसे तेजी से क्यों बढ रहे हैं और इसमें अंकुश कैसे लगाए जाए सभी अफसर अगली बार बैठक में आंए तो इस मुद्दे पर अध्ययन करके आंए और अपना अभिमत रखें ताकि इस दिशा में काम किया जा सके।
कैमरों का बढाएं नेटवर्क
बैठक में पुलिस कमिश्नर ने अफसरों से कहा कि कैमरों का नेटवर्क बढाया जाए ताकि तीसरी आंख से सब पर पैनी नजर रखी जा सके ताकि कंही कोई घटना घटित होती है तो फौरन आरोपी को ट्रेस किया जा सके।
मौके पर जाए बीट का जवान
बैठक में खाशबात कमिश्नर ने ये कही कि छोटी मोटी लड़ाई झगड़े की घटना में सूचना मिलने पर केवल एफआरबी को मौके पर भेज दिया जाता है जबिक मौके पर कम से कम बीट वाले पुलिसकर्मी को जाना चाहिए ताकि विवाद की स्थिति को मौके पर ही निपटाया जा सके। ऐसे में उन्होंने बैठक में मौजूद सभी अफसरों को निर्देश दिए कि छोटी मोटी घटनाओं में भी बीट का जवान घटनास्थल पर जाए इसकी व्यवस्था की जाए।
बारीकी से करें जांच
श्री गुप्ता ने बैठक में कहा कि शहर में मादक पदार्थों की खरीदी बिक्री पर पुरी तरह रोक लगाई जा सके इसके लिए बारीकी से हर मामले की जांच करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आपरेशन प्रहार चलाकर तस्करों को पकड़ा जा रहा है लेकिन इसकी तह तक जाना बेहद आवश्यक है कि आखिरकार ये माल कंहा से लाकर कंहा बेचते हैं तब जाकर पूरी चैनल को तोड़ा जा सके।
इंदौर
बढ़ते सडक़ हादसों को लेकर पुलिस कमिश्नर ने जताई चिंता, अधिकारियों की बैठक लेकर रोकथाम के दिए निर्देश
- 25 May 2024