Highlights

इंदौर

बढ़ी बिजली की मांग, औद्योगिक, उच्चदाब बिजली खपत में 13 फीसदी उछाल

  • 27 Jun 2023

इंदौर। वर्ष 2023 के ग्रीष्मकाल के पिछले तीन माह में औद्योगिक, उच्च दाब की बिजली मांग में औसत 13 फीसद से ज्यादा की बढ़त रही। इसी के अनुरूप आपूर्ति की गई। औद्योगिक उच्च दाब कनेक्शनों को वर्ष में 185 करोड़ यूनिट से ज्यादा बिजली की आपूर्ति हुई।
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि प्रति माह औद्योगिक, उच्च दाब कनेक्शनों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। अब यह संख्या 4300 हो गई है। इन कनेक्शनों में से भी 3100 से ज्यादा इंदौर के समीप स्थित है। एक और जहां पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान उच्च दाब, औद्योगिक बिजली की मांग औसत दस फीसद बढ़ी थी। इस बार तीन माह के दौरान मांग पिछले वर्ष समान अवधि की तुलना में 13 फीसद बढ़ी है।
गर्मी के तीन माह मार्च, अप्रैल, मई में इस बार कुल 187.3 करोड़ यूनिट की आपूर्ति हुई है, यह वर्ष 2022 के इन तीनों माह में 165 करोड़ यूनिट दर्ज की गई थी। जारी वित्तीय वर्ष के अप्रैल, मई, जून मे इंदौर, पीथमपुर, देवास आदि क्षेत्र में औद्योगिक, उच्च दाब के नए कनेक्शन दिए गए है।
प्रबंध निदेशक तोमर ने बताया कि उच्च दाब कनेक्शनों की आपूर्ति, बिलिंग, इन्हें शासकीय नियमानुसार छूट या सहायता देने के लिए विशेष रूप से वरिष्ठ अधिकारी पदस्थ हैं, जो उद्योगपतियों, उद्योग संचालकों से सतत संपर्क में रहते है।