Highlights

मनोरंजन

बढ़े वजन को लेकर सवाल पूछने पर रिपोर्टर पर भड़कीं माहिरा शर्मा

  • 25 Apr 2022

अभिनेत्री माहिरा शर्मा को ‘बिग बॉस 13’ से खूब लोकप्रियता मिली। ’बिग बॉस’ के बाद माहिरा कई म्यूजिक वीडियो में दिखीं। इसके अलावा वह पंजाबी इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। माहिरा को हाल के दिनों में जब स्पॉट किया गया तो उनका वजन काफी बढ़ा दिखा। ’बिग बॉस’ में रहते हुए माहिरा काफी स्लिम ट्रिम थीं। उनके वजन को लेकर जब एक रिपोर्टर ने सवाल पूछा तो वह नाराज हो गईं और उन्होंने कोई जवाब देने से मना कर दिया। यही नहीं माहिरा इंटरव्यू शुरू होने से पहले ही वहां से चली गईं।
माहिरा और पारस छाबड़ा को इसी महीने की शुरुआत में मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। उस वक्त भी वजन को लेकर सोशल मीडिया पर माहिरा को ट्रोल किया जा रहा था। जब रिपोर्टर ने उनसे यह सवाल पूछा तो वह नाराज हो गईं। दरअसल माहिरा एक चैनल को इंटरव्यू देने के लिए बैठी थीं। रिपोर्ट पंजाबी में कहता है, ’लोग सितारों को किसी भी तरीके से जीने नहीं देते हैं। कुछ लोग कहते हैं पतले हो गए, तो कुछ कहते हैं मोटे हो गए। इनके साथ भी यही हो रहा है, इस वक्त हमारे साथ हैं माहिरा शर्मा... ।’ 
रिपोर्टर माहिरा से सबसे पहला सवाल यही करने वाला था लेकिन उससे पहले ही माहिरा गुस्से में कहती हैं, ’मुझे ये सवाल पसंद नहीं आया... ये सवाल अच्छा नहीं है।’ इतना कहने के बाद माहिरा उठती हैं और वहां से चली जाती हैं। माहिरा का ये वीडियो वायरल हो रहा है। एक यूजर ने कहा, ’और कर ही क्या सकती है, कर्मा मिल रहा है।’ एक ने कहा, ’उन्हें इस पूरी स्थिति को अच्छे तरीके से संभालना चाहिए था इस तरह से छोड़कर नहीं जाना चाहिए था।’ एक अन्य ने लिखा, ’इसे कहते हैं जैसी करनी वैसी भरी, जब दूसरों के साथ  इंसान करता है तो इतना सोच लेना चाहिए।’ हालांकि बाद में यूजर ने वीडियो डिलीट कर दिया।