Highlights

इंदौर

बढ़े हुए बिजली बिल का नेताओं ने किया विरोध

  • 22 Jan 2022

इंदोर। विद्युत वितरण कंपनी द्वारा इन दिनों बढ़े हुए बिजली बिल उपभोक्ताओं को दिए जा रहे हैं जिसमें कोरोना काल में माफ की गई राशि को जोड़ा गया है। इससे आम उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है। इसका युवक कांग्रेस ने विरोध करते हुए प्रदर्शन किया व ज्ञापन सौंपा।
विद्युत वितरण कंपनी के महू कार्यालय पर युवक कांग्रेस नेताओं ने कंपनी द्वारा दिए जा रहे अनाप-शनाप राशि के बिल के विरोध में प्रदर्शन किया। कांग्रेस के नेताओं ने लालटेन लेकर कार्यालय के बाहर नारेबाजी की। बाद में एक ज्ञापन अधिकारियों को सौंप कर माफ की गई राशि को बिल में न लेने की मांग की। यह प्रदर्शन ब्लाक युवक कांग्रेस के नेतृत्व में किया गया। नेताओं ने ज्ञापन में कहा कि कोरोना काल में जो बिल माफ किए गए हैं, उसकी राशि वर्तमान में बिल में जोड़ कर उपभोक्ताओं से ली जा रही है। एक-एक उपभोक्ता को 15 से 20 हजार रुपये राशि का बिल दिया गया जिसका भुगतान नहीं करने पर उसका कनेक्शन काटा जा रहा है जिसे वापस जोडऩे के लिए 200 रुपये लिए जा रहे हैं। प्रदर्शन के दौरान उपभोक्ता मौजूद नहीं थे। प्रदर्शन में संजय शर्मा, दौलत पटेल, साकिर खान, सचिन गुप्ता, सिकंदर खान, समीर खान, मनीष पंजाबी, हेमंत वाकोडे आदि मौजूद थे।