जयपुर. राजस्थान के अलवर जिले में अज्ञात बदमाश एक एटीएम ही उखाड़ ले गए. बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम देते समय आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी उखाड़ लिए. जानकारी जब पुलिस को हुई तो पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले का जायजा लिया. पुलिस इस संबंध में लोगों के पूछताछ कर रही है.
एजेंसी के अनुसार, राजस्थान के अलवर जिले में अज्ञात बदमाश 25.83 लाख रुपये से भरे एटीएम को उखाड़ कर फरार हो गए. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार रात तिजारा ब्रिज के पास हुई. पुलिस ने बताया कि बदमाश भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम कियोस्क में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी बदमाश उखाड़कर अपने साथ ले गए.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बैंक प्रबंधन की शिकायत के आधार पर तिजारा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम अपराधियों की तलाश के लिए पास में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का विश्लेषण कर रहे हैं. इसके अलावा लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. अपराधियों का पता लगाने के लिए टीमें काम कर रही हैं.
साभार आज तक
देश / विदेश
बदमाश उखाड़ ले गए एटीएम और सीसीटीवी, 25..83 लाख था कैश
- 14 Mar 2022