Highlights

इंदौर

बदमाशों के घर पहुंची पुलिस, मचा हड़कंप

  • 12 Mar 2022

इंदौर। छत्रीपुरा पुलिस गुरुवार रात बदमाशों के घर पहुंची तो हड़कंप मच गया। कुछ पलंग और टांड पर छुप गए और एक बदमाश तो बकरियों के बाड़े में दुबक कर बैठ गया। बकरियों में हचलच देख पुलिसवाले बाड़े में घुसे और बदमाश को पकड़ लिया। डीसीपी जोन-4 राजेश कुमारसिंह के मुताबिक पुलिस ने कार्रवाई के पूर्व सूचीबद्ध बदमाशों की सूची बनाई थी। शुरूआत लाबरिया भेरू पर राकेश लक्ष्मण लुनिया से की। आधी रात को अचानक जवानों को देख महिलाएं बाहर आई और कहा राकेश घर में नहीं है।जब तक राकेश बाड़े में बंधी बकरियों के बीच में घुस गया। पुलिस ने उसके जूते देख लिए और घर की तलाशी ली। बाड़े में झाके तो बकरियों में हलचल नजर आई।
जवान बीच में घुस गए और राकेश को पकड़ कर बाहर निकाल लाए। टीआइ पवन सिंघल के मुताबिक पुलिस ने राकेश के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। इसी तरह आकाश कुंडे,लाल उर्फ रंजन,राहुल खतादिया,दीपक उर्फ दीपू काला,हिम्मत गुर्जर,विक्की कुंडे,देवा कंजर,आनंद कंजर,अनिल कंजर,शुभम कंजर और आमकेश लोधा के घर भी तलाशी ली।