चप्पलों की माला पहनाकर गांव में घुमाया, पत्नी बचाने पहुंची तो उसे भी मारा
जबलपुर। जबलपुर में एक बदमाश के हाथ-पैर बांधकर डंडों से पीटने का वीडियो सामने आया है। उसे चप्पलों की माला पहनाकर गांव में भी घुमाया गया। युवक को बचाने आई उसकी पत्नी को भी युवकों ने जमकर पीटा। इतना ही नहीं आरोपियों ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में भी वायरल कर दिया। बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक का नाम अंकित बर्मन है जो कि क्षेत्र का आदतन अपराधी है। अंकित के खिलाफ तिलवारा थाने में कई मामले दर्ज है। 25 मई को अंकित का क्षेत्र में ही रहने वाले कुछ लोगों से विवाद हुआ, जिसके बाद छह से सात लड़कों ने अंकित के हाथ-पैर बांधे और फिर जमकर उसके साथ मारपीट की।
हमलावरों ने युवक के हाथ-पैर रस्सी से बांधे और फिर प्लास्टिक के पाइप से जमकर मारपीट की। अंकित के परिजनों का कहना है कि आरोपियों के साथ तिलवारा थाना पुलिस भी मिली है। अंकित के खिलाफ झूठा अपराध दर्ज करके उसे जेल भिजवा दिया। मामला सामने आने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटना की जांच में जुट गए है। परिजनों का आरोप है कि पहले भी दो बार विवाद कर चुके थे, पर पुलिस ने कोई भी सुनवाई नहीं की।
चप्पलों की माला पहनाई, मारपीट कर वीडियो बनाया
कुम्हार मोहल्ला में रहने वाला अंकित बर्मन की रमनगरा नहर किनारे चाय-पान की दुकान है। पास ही आरोपी राकेश चक्रवर्ती, अजय चक्रवर्ती और संजू लोधी ने भी अपनी दुकान खोल रखीं थी। अंकित बर्मन की मां सीमा ने बताया कि आरोपी की भी चाय-पान की दुकान थी, पर वो लोग वहां देशी शराब बेचा करते थे। अंकित ने भी कुछ समय अवैध शराब का काम किया पर बाद में उसकी मां ने शराब बेचने का काम बंद करा दिया तो आरोपियों को ये नगावर गुजर। 25 मई की शाम को राकेश,अजय, संजू सहित छह-सात लड़के अंकित के घर पहुंचे और उसे बाहर बुलाया। जैसे ही वह बाहर निकला तो आरोपियों ने उसे प्लास्टिक के पाइप से मारना शुरू कर दिया। चप्पलों की माला पहनाई और फिर पूरे गांव में घुमाया।
वीडियो की करवाई जा रही है जांच-
तिलवारा थाना प्रभारी ब्रजेश मिश्रा का कहना है कि जिस अंकित बर्मन के साथ मारपीट की गई है, वह तिलवारा थाना क्षेत्र का शातिर बदमाश है। उसके खिलाफ 18 अधिक मामले दर्ज है। मारपीट,अवैध वसूली, शराब बिक्री, जुआ-सट्टा सहित कई अपराध में वो लिप्त है। जानकारी मिली थी की उसके साथ क्षेत्र के ही कुछ लोगों ने मारपीट कर उसका वीडियो बनाया था। 25 मई की रात अंकित कट्टा लेकर घूम रहा था, उस दौरान उसे गिरफ्तार किया गया है। अंकित के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई भी की जा रही है।
जबलपुर
बदमाश के हाथ-पैर बांधकर घसीटा, डंडों से पीटा
- 28 May 2024