बदमाशों ने एपीपी वकील की घर के बाहर खड़ी कार के शीशे तोड़े
भरतपुर। भरतपुर के थाना मथुरा गेट इलाके में सरकारी एपीपी वकील की कार के बदमाशों ने शीशे तोड़कर दिए। 2 बाइक और स्कूटी पर आए 6 बदमाश वकील के घर के बाहर खड़ी कार के शीशे तोड़कर फरार हो गए। पुलिस बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
भरतपुर के थाना मथुरा गेट इलाके के गोपालगढ़ में रहने वाले सरकारी वकील तरुण जैन के घर के बाहर खड़ी कार पर आधा दर्जन बदमाशों ने हमला कर दिया। बदमाश कार के शीशे तोड़कर मौके से फरार हो गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। कार पर हमले की सूचना मिलते ही थाना मथुरा गेट पुलिस और सीओ सिटी नगेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे।
जाचं के दौरान वकील के घर में लगे सीसीटीवी चेक किए गए तो उसमें 2 बाइक और 1 स्कूटी पर 6 बदमाशों के आने का फुटेज मिला है। एक बाइक आगे चल रही थी, बीच में स्कूटी और पीछे एक बाइक चल रही थी। इसी बीच स्कूटी पर पीछे बैठे व्यक्ति ने कार के शीशे को उसके हाथ में मौजूद हथियार से तोड़ दिया। जिसके बाद आरोपी फरार हो गए।
साभार अमर उजाला
भरतपुर
बदमाशों ने एपीपी वकील की घर के बाहर खड़ी कार के शीशे तोड़े
- 17 Jul 2023