Highlights

उत्तर-प्रदेश

बदमाशों ने की 13 लाख की लूट, व्यापारी से पूछा 'जान प्यारी है या पैसे प्यारे...'

  • 24 Nov 2022

संभल. यूपी के संभल जिले में बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी से 13 लाख रुपये लूट लिए. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है. इस मामले में पुलिस के हाथ एक अहम सुराग लगा है.
गौरतलब है कि चंदौसी इलाके के रहने वाले सर्राफा व्यापारी दीपक रस्तोगी बुधवार रात को बनिया खेड़ा थाना क्षेत्र के गुमथल गांव से दुकान बंद करके बाइक से घर लौट रहे थे. गांव से निकलते ही बाइक सवार तीन बदमाशों ने उनको रोका और 12 लाख रुपये कीमत के सोने, चांदी के जेवर, 70 हजार रुपये, पर्स और मोबाइल फोन लूट लिया. इतना ही नहीं बदमाश मोटरसाइकिल की चाबी भी लेकर फरार हो गए. 
इसके बाद व्यापारी वापस गुमथल गांव पहुंचा और ग्रामीणों को वारदात की जानकारी दी. वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर बनी बनियाठेर थाना पुलिस और सीओ चंदौसी मौके पर पहुंच गए. साथ ही एडिशनल एसपी श्रीचंद भी कई थानों की पुलिस के साथ पहुंचे और व्यापारी से जानकारी ली. 
बदमाशों की धरपकड़ के लिए जिले भर में रेड अलर्ट जारी करते हुए अलग-अलग इलाकों में पुलिस चेकिंग कर रही है. पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज लगे हैं, जिसमें बदमाश वारदात को अंजाम देने से पहले रेकी करते दिख रहे हैं. 
सर्राफा व्यापारी दीपक रस्तोगी का कहना है, "शाम को दुकान बंद करके वापस घर लौट रहा था. गांव से आधा किलोमीटर दूरी निकलते ही बाइक सवार तीन बदमाशों ने तमंचा लगाया और 12 लाख कीमत के सोना-चांदी के जेवर और 70 हजार की नगदी वाला बैग लूट लिया. इसके अलावा मोबाइल फोन और पर्स भी छीन लिया. जाते समय बदमाशों ने धमकी देते हुए कहा कि जान प्यारी है या पैसे प्यारे"
साभार आज तक