इंदौर। बाणगंगा इलाके में बदमाशों ने उत्पात मचाते हुए हैदराबाद से आए एक ट्रकम में आग लगा ली और भाग निकले। थाने से कुछ ही दूरी पर हुई इस घटना के मामले में पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार रविवार रात गश्त कर रहे जवानों ने ब्रिज के पास खड़े ट्रक को जलता हुआ देखा तो इस पर फायरब्रिगेड की टीम को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमलकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक में लगी आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि इस आग में ट्रक का अधिकांश हिस्सा जलकर पूरी तरह खाक हो गया। समय रहते आग को बुझा लिया गया क्योंकि आसपास कई और वाहन खड़े थे। फिलहाल बाणगंगा पुलिस अब ट्रक में आग लगाने वाले बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
बाइक में लगी आग
जीपीओ चौराहे पर एक बाइक में आग लग गई। आग बाइक के पेट्रोल टैंक में लगी थी। चालक ने बाइक को एक ओर खड़ी कर दी और खुद भी दूर हट गया। जिस जगह आग लगी थी, पेट्रोल पंप वहां से मात्र 50 मीटर की दूरी पर ही है। बाइक की आग देखकर पेट्रोल पंप के कर्मचारी और पुलिसकर्मी भी अलर्ट हो गए थे। वहां से आने-जाने वालों को बाइक के दूर से निकाला जा रहा था। हालांकि कुछ देर में पेट्रोल खत्म होने पर बाइक की आग बुझ गई। इसके बाद पेट्रोल पंप कर्मियों और पुलिस ने राहत की सांस ली।
इंदौर
बदमाशों ने ट्रक में लगाई आग
- 29 Aug 2023