Highlights

इंदौर

बदमाशों ने तीन के मोबाइल लूटे

  • 28 Nov 2023

छात्र चिल्लाया तो राहगिरों ने मदद की, तीन बदमाशों को पकड़ा
इंदौर। भंवरकुआ पुलिस ने लोगों की मदद से तीन बदमाशों को पकड़ा है। आरोपी इलाके से ही एक स्टूडेंट का मोबाइल लेकर भागे थे। इसके पहले वे दो लूट कर चुके थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। उनसे और लूट की जानकारी भी मिली है।
पुलिस के मुताबिक प्रियव्रत पाल राठौर निवासी कौशल्यापुरी चितावद की शिकायत पर आरोपी तरुण पुत्र धीरज शिंदे निवासी कुम्हार भट़टा पालदा, लक्की पुत्र सर्वेश भारती निवासी पवनपुरी और विकास उर्फ टडेल पुत्र कमल खेड़े पर केस दर्ज किया है।
प्रियव्रत के मुताबिक वह मोबाइल पर बात कर करते हुए पैदल जा रहा था। इसी दौरान लुटेरों ने झपट्?टा मारकर मेरे हाथ से मोबाइल लूट लिया। आरोपी भागकर आजाद नगर इलाके से भंवरकुआ वाले इलाके में घुसे। इससे पहले वे पंवार जिम और एक पेट्रोल पंप के यहां भी दो लोगों के मोबाइल लूट चुके थे।
लेकिन प्रियव्रत के साथ लूट होने के बाद अन्य राहगीर साथ आए। सभी ने बदमाशों का पीछा किया। और उन्हें राजीव गांधी चौराहे पर दबोच लिया। पुलिस अफसरों के मुताबिक आरोपी पुराने लुटेरे हैं। आरोपियों से लूट के तीन मोबाइल जब्त किये गए हैं।
लुटेरा ई स्कूटर से टकराया
एमआईजी पुलिस ने भी लोगों की मदद से एक लुटेरे को पकड़ा है। वह बाइक से एक व्यक्ति का मोबाइल लेकर भागने के दौरान ई स्कूटर से जा टकराया। एमआईजी पुलिस के मुताबिक गोविंद सोमानी निवासी अशोक नगर एअरपोर्ट रोड की शिकायत पर पुलिस ने गीतेश पटेल को पकड़ा है। गोविंद ने बताया कि वह पाटनीपुरा मेनरोड पर इंफोटेक एकेडमी के पास खड़े थे। इसी दौरान आरोपी ने बाइक से आकर उनके मोबाइल पर झपट्?टा मारा। मोबाइल सडक़ पर गिरने के बाद उन्होंने आरोपी के पीछे दौड़ लगाई तो वह जल्दबाजी में सामने से आ रही एक ई स्कूटर में बाइक सहित घुसकर घायल हो गया।