Highlights

इंदौर

बदमाशों ने मचाया उत्पात, 6 लोगों को चाकू मारे

  • 01 Apr 2024

इंदौर। कैट चौराहे के पास चित्रकूट नगर में रविवार देर रात दो पक्षों के युवकों ने उत्पात मचाया। आरोप है कि उन्होंने फायरिंग की, पथराव किए और चाकू भी चलाए। देर रात रहवासी थाने पहुंचे और गुंडागर्दी के विरोध में प्रदर्शन किया। विवाद तब शुरू हुआ जब एक युवक ने कॉलोनी की लडक़ी को छेड़ दिया। वह युवक कॉलोनी में किराए से रहता है।
जब युवती के भाई व अन्य लोगों ने समझाया तो वह मारपीट करने लगा। इस पर कॉलोनी के सभी लोग इक_ा हो गए। युवक ने अपने साथियों को बुला लिया। कुछ ही देर में 20 से ज्यादा युवक आए और चाकू चलाने लगे। हालांकि पुलिस गोली चलने से इनकार कर रही है। आरोपियों ने राजेश इंगले के अलावा कमल, प्रदीप सहित पांच-छह लोगों को चाकू मारे। आकाश और लखन को गंभीर चोट आई है। पुलिस का कहना है कि विवाद छेड़छाड़ नहीं, बल्कि घर के सामने खड़े रहने को लेकर हुआ।