इंदौर। विजयनगर इलाके में आपसी विवाद में दो कार और बाइक पर एक कैफे पर पहुंचे आरोपियों ने एक युवक को अचानक घेर लिया। दीवार से सिर टकराकर पटका और लात घूंसों से उसकी जमकर पिटाई कर भाग गए। पुलिस के मुताबिक मारपीट करने वाले कालेज के छात्र है। बताया गया कि मोबाइल पर फोटो और वीडियो बनाकर वायरल करने के विवाद में हमला किया गया। हमले की घटना सा टविजन कालेज के सामने चाय कुल्लड कैफे के पास हुई। घायल का नाम संस्कार सिंह पिता पकंज सिंह सेंगर निवासी डीडीनगर है। उसकी रिपोर्ट पर आरोपी गौरव चौधरी और अन्य साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। फरियादी ने पुलिस को बताया कि आरोपी गौरव चौधरी व अन्य के बार बार फोन काल आ रहे थे। फिर वे चाय कुल्लड कैफे पर दो कार और बाइक पर सवार होकर मुझे घेर लिया। गालियां दी और मारपीट शुरू कर दी। लात घूंसों से पीटते रहे। साइड में ले जाकर सिर दीवार से टकराया और पटकर मारा। इस दौरान किसी धारदार वस्तु से हमला किया जिससे हाथ में भी चोट आई। हमले के बाद आरोपी बोले कि आज तो बच गया किसी दिन जान से खत्म कर देंगे। थाना प्रभारी सीबी सिंह ने बताया कि जिस युवक पर हमला हुआ उसने आरोपी युवक को मोबाइल पर फोटो और वीडियो बनाकर वायरल कर दिए थे इसी को लेकर विवाद हुआ। आरोपियों क खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
इंदौर
बदमाशों ने युवक पर किया हमला
- 21 Mar 2024