Highlights

इंदौर

बदमाशों ने रास्ता रोककर रुपये मांगे, मारपीट, हत्या की धमकी दी

  • 23 Sep 2021

इंदौर। शहर में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं। रास्ता रोककर अड़ीबाजी कर शराब या खर्चे के लिए रुपये मांगने जैसी कई शिकायतें आ रही हैं। मंगलवार को भी बाणगंगा थाने में भवानी नगर में रहने वाले 37 वर्षीय राजू पिता कैलाश नरवरिया ने अज्ञात बाइक चालक और उसके दो साथियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
राजू ने बताया कि वह घर के पास बने हनुमान मंदिर के पास से होकर गुजर रहा था। तभी बाइक पर आरोपित आए और रास्ता रोककर शराब पीने के लिए 5000 रुपये मांगने लगे। रुपये देने से मना किया तो वे गालियां देने लगे और फिर आरोपितों ने मारपीट शुरू कर दी। वहीं जाते हुए कहा कि आज के बाद यदि रुपये मांगने पर नहीं दिए तो वे जान से खत्म कर देंगे। इसके बाद राजू ने पुलिस को शिकायत की और केस दर्ज कराया। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।