Highlights

राज्य

बदमाशों ने वाहनों पर पथराव कर की लूटपाट : तीन लोग घायल

  • 13 Jul 2024

बाग। बाग में  रात 10 बजे बायपास रोड पर बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाते हुए आने जाने वालेवाहनों पर पथराव किया ,वहीं बाइक सवार दो युवकों पर पथराव कर बाइक गिराते हुए धारदार हथियार के बल पर एक युवक से सोने की चेन, अंगूठी और मोबाइल लूट लिया । चार पहिया वाहन और बाइक पर हुए पथराव में तीन लोगों को चोटें आई और दो चार पहिया वाहन क्षतिग्रस्त हुई है । एक युवक को  सर में गंभीर चोट आने से बड़वानी के बाद उपचार के लिए इंदौर रेफर किया गया है।
पुलिस ने बदमाशों की तलाश में रात भर सर्चिंग की । शुक्रवार को एसडीओ पी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया । लूटपाट के शिकार युवक ने बाघ थाने पर 90 हजार की नुकसानी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार लूटपाट और पथराव करने वाले बदमाश जल्द ही पकड़े जाएंगे।
बायपास रोड पर लूटपाट और पथराव की घटना 9.30 बजे से 10.30 बजे के बीच हुई । बदमाशों ने बाग के बाइक सवार दो युवक अर्पित राठौड़ और गौरव तापड़िया की बाइक पर पत्थरबाजी कर गिरा दिया ।जमीन पर गिरे गौरव तापड़िया पर धारदार फलिया अड़ाकर सोने की चैन ,अंगूठी ,मोबाइल और दो हजार नगदी लूट लिए । बदमाशों के पथराव में बाइक सवार अर्पित को सर में गहरी चोट लगने से उसे बड़वानी उपचार के लिए भेजा था जहां स्थिति गंभीर होने से उसे इंदौर रेफर किया गया है।
इसी पीरियड में बाग की महेश मेमोरियल स्कूल के डायरेक्टर करुणेश रघुवंशी परिवार के साथ मां बागेश्वरी के दर्शन करके घर जा रहे थे। उनकी कार पर बदमाशों ने पथराव किया जिसमें करुणेश रघुवंशी को सर पर चोट लगने से 10 टांके आए। इसी दौरान महिला शिक्षक राधा शर्मा की कार पर बदमाशों ने पथराव  कर कार के शीशे फोड़ दिए । कार में बैठे युवक विश्वेश शर्मा को चोटें आई । जानकारी अनुसार बदमाशों की संख्या 6 से 7 थी और उन्होंने पथराव में नुकीले पत्थरों का इस्तेमाल किया। अस्पताल के पास बायपास रोड पर  पथराव, लूटपाट की घटना से लोगों में   असुरक्षा का भाव बढ़ा है। एसडीओपी सुनील गुप्ता ने घटना स्थल का निरीक्षण कर बताया  कि लूटपाट पथराव करने वाले बदमाश जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।