Highlights

इंदौर

बदमाशों ने वकील से की मारपीट

  • 09 Sep 2024

इंदौर। भंवरकुआ इलाके में एक वकील के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोपियों ने पुराने विवाद के चलते हमला किया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज किया है।भंवरकुआ पुलिस के मुताबिक रितिक पुत्र बलवंत रावल निवासी भावना नगर की शिकायत पर पुलिस ने शैलेन्द्र उर्फ बाबा पुत्र नारायण, भोंदू पुत्र भीमा और गाड्री पर केस दर्ज किया है। रितिक ने पुलिस को बताया कि वह पेशे से वकील है। शनिवार रात को वह अपने दोस्त गब्बर डीजे की दुकान पर खडे थे। तभी आरोपी वहां पहुंचे। पूर्व में हुई कहासुनी को लेकर तीनों ने अपशब्द कहे। इसके बाद मारपीट शुरू कर दी। जैसे-तैसे बचाव किया। इस बीच रितिकके दोस्त भी यहां पहुंचे और आरोपियों से छुवाया। बाद में थाने आकर मामले में केस दर्ज करवाया है। आरोपियों ने वकील को जान से मारने की धमकी दी है।
111111111111111111
रूपए नहीं दिए तो पीटा
इंदौर। चंदननगर इलाके में दो बदमाशों ने एक युवक के साथ सुबह सुबह अड़ीबाजी करते हुए शराब पीने के पैसे मंागे। मना करने पर आरोपियों ने उसे जमकर पीटा और भाग गए। थाना चंदननगर पुलिस के मुताबिक घटना फरियादी कुणाल पिता सुनील पटेल निवासी दामोदर नगर के साथ हुई। उसकी शिकायत पर आरोपी रवि उर्फ पोटली तोमर और रवि सिंगर दोनों निवासी राजनगर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। फरियादी ने पुलिस को बताया कि वह सुबह मनोज तिवारी को उसके घर जागरण के लिए न्यौता देनेगया था वहां आरोपी  मिले और कहने लगे कि यहां चिल्ला चोट क्यों कर रहा है। कुणाल ने कहा कि वह जागरण का न्यौता देने आया है। इस पर आरोपियों ने शराब पीने के पैसे मांगे। विरोध किया तो आरोपियों ने जमकर पीटा और जान से मारने की धमकी दी।
1111111111111111
रिक्शा चालक ने फांसी लगाई
इंदौर। एक रिक्शा चालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली उसने जिस समय फांसी लगाई उस दौरान माता पिता को किसी काम से घर से बाहर भेज दिया था। इसी तरह दो अन्य युवकों ने भी फांसी लगाकर जान दे दी। द्वारकापुरी पुलिस ने बताया कि गोल पिता जगदीश निवासी त्रषि पैलेस ने फांसी लगाकर आत्महत्या क ली। बताया जा रहा है कि गोलू ने जिस समय फांसी लगाई उस दौरान माता पिता को घर के बाहर रिक्शा पर पल्ली बांधने भेज दिया था और फिर फांसी लगा ली। वहीं एक अन्य घटना में एरोड्रम पुलिस ने बताया कि बांगड़दा विासी 24 वर्षीय भारत पिता रामप्रसाद ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस दोनों ही मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। एक अन्य घटना में द्वारकापुरी पुलिस ने बताया कि && साल के दिनेश पिता नारायण निवासी आस्था पैलेस ने भी फांसी लगाकर जान दे दी। दिनेश मिस्त्री का काम करता था। वह बीते पांच साल से पत्नी से अलग रहता  था। पुलिस इस मामले में भी पता लगा रही है कि दिनेश ने आत्महत्या क्यों की है।