Highlights

इंदौर

बदमाश पकड़ाए,डकैती डालने की बना रहे थे योजना

  • 25 Mar 2023

इंदौर। विजय इलाके में पिस्टल-चाकू से लैस गुड़ों ने एक मसाज पार्लर में घुसकर संचालक को धमकाया पीटा और पांच लाख रूपए की मांग की और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन बदमाशों की तलाश की। इन्हें घेराबंदी कर तब धरदबोचा गया जब ये डकैती डालने की साथ रच रहे थे।
  क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि विजय नगर क्षेत्र में सयाजी होटल के पीछे श्मसान घाट पर बैठे कुछ व्यक्ति हथियारों के साथ सयाजी पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी कतर  पांच आरोपियों को गिर तार कर लिया। पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम अरूण मालवीय उर्फ डार्लिंग निवासी खजराना,सागर गहलोत उर्फ ब"ाा निवासी जगजीवनराम नगर, यशराज उर्फ कालू राठौर निवासी ज्ञानशील कालोनी, सलखन कुमावत निवासी नहेरू नगर और सुमित खांडे निवासी खजराना बताया। पूछताछ करने पर आरोपियों के द्वार कार से जाकर उक्त पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बनाना स्वीकर किया। आरोपियों के कब्जे से 2 पिस्टल कारतूस एंव दो धारदार चाकू एंव 1 लोहे की राड मिले हैं। आरोपियों ने पूछताछ में ये भी बताया कि एक अन्य प्रकरण में भी फरियादी जिसका मेदांता हास्पिल के पास आर आर स्पा सेंटर हैं में 20 मार्च को स्पा सेंटर में अवैध रूप से घुसकर स्टाफ को पिस्टल एंव चाकू दिखाकर गाली गलौज व धमकी दी और फरियादी को काल करके कहा कि अगर यंहा मसाज सेटंर चलाना है तो पांच लाख रूपए प्रोटेक्शन मनी के रूप में देना होगी और अगर पैसे नहीं दिए तो जान से मारन ेकी धमकी देना कबूला। गिर त में आए सभी आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड है।इन पर शहर के अलग अलग थानों में कई प्रकरण पंजीबद्व हैं।