इंदौर। 9 अपराधों से लदे बदमाश को खजराना पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसके पास से लैपटॉप, मोबाइल जब्त किए हैं। बदमाश ने कुछ दिन पहले घर में घुसकर यह उपकरण चुराए थे। पुलिस को फरियादी रोहन पिता रणजीत कश्यपा निवासी स्कीम नंबर 94 ने बताया कि 3 अगस्त को रात 12.30 बजे एचपी कंपनी का लैपटाप, दो मोबाइल टेबल पर रखकर सो गया था। सुबह जब उठा तो दरवाजा खुला था। टेबल पर रखा लैपटॉप और मोबाइल गायब था। मामले में खजराना पुलिस ने अज्ञात बदमाश पर चोरी का केस दर्ज किया था। आरोपी को पकडऩे टीम गठित करने के साथ ही मुखबीर तंत्र सक्रिय किए थे। घटना स्थल के आसपास लगे 300 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी चेक किए। फुटेज में आए हुलिए के आधार पर हाशिम अली पिता राजा अजर अली निवासी लंगरखाना के पास नाहरशाह वली दरगाह खजराना को पकड़ा। आरोपी ने बताया कि वह नशे का आदी है। लत पूरी करने चोरी की वारदात करता है। खजराना थाने में आरोपी पर चोरी, मारपीट और हथियार रखने के मामले दर्ज हैं। आरोपी से अन्य वारदातों को लेकर कड़ी पूछताछ की जा रही है।
इंदौर
बदमाश पकड़ाया, लेपटॉप-मोबाइल बरामद
- 06 Aug 2024